Wednesday, 2 October 2019

Rajputana Shayari 100+ Rajput Shayari in hindi and English

Rajputana Shayari - 100+ shayari

वो तो कुछ अंग्रेजो कि औलादो ने शुरु किया हाय हैलो
वरना हम राजपूत तो बस
जय भवानी से पुरा भारत कवर कर देते हैं!



है लहू जिनका मेरी रगों में तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने महाराणा उनका नाम है !





हम पैदा ही उस कुल में हुए है
जिनका ना तो खून कमजोर है
और ना ही दिल !

-

जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी !

-

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !


बाप के सामने अयाशी और
राजपूत के सामने बदमाशी
बेटा भूल कर भी मत करिओ !


मूंछ आ जाने से कोई राजपूत नहीं बन जाता
जूती के नीचे थे नीचे ही रहोगे !

-

मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ !





जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की हो
जब आँख बंद हो तो यादे #राजपुताना की हो
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं लेकिन मरते वक्त मिटटी राजपुताना की हो !

-

खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले
ना ही जूनून सून लो फिर से रियासते
गयी है रूतबा नही रौब ओर खोफ आज
भी वही हें !


हम राजस्थानी तो ना सही
लेकिन खून राजपुताना है !


दुनिया में सब कुछ मिल जायेगा पर
राजपुताना की शान और संस्कृति कंही ओर नही मिलेगी !

-

रण में जीना रण में मरना यही राजपूताना का धर्म है
तलवार हाथ में बंदुक काख में
सिर पे केसरिया साफा यही राजपूताना की शान है !





दुश्मनों मे ना अब हाहाकार रही
गद्दारो से मातृभूमि चीत्कार रही
हे कहाँ खो गये
आज फिर धरती तुम्हे पुकार रही !
-

Log kahte hai bahut bigad gayi hun mai
Ab unhe kaun samjhaye
Khudbsoorat kaanch jab tut jata hai
To wo dhaar dar hathiyar ban jata hai !
Jai rajputaana


“सुनो बाईसा”
लफ़्ज, अल्फ़ाज़, कागज़ और किताबें,
ये सब बेमानी है
आप कहते रहो हम सुनते रहें
बस इतनी सी कहानी !

Kal raat maut aayi thi
Gusse me boli jaan le lungi banna sa
Maine bhi hanste hue keh diya ki
Jisme le jao jaan to ek pyari si baisa le gayi !

-

लोग प्रूफ़ मांगते हैं हम से हमारे हुनर का
अब कैसे बताऐ कि बाईसा अपने टैलेंट की अकेली गवाह है
क्यूंकि
सबको अपना टैलेंट समझ आ ही नहीं सकता !





Hathon se chukar dariya ka paani ko gulab kar diya
Humari baat to aur thi
Baisa ne to machliyon ko bhi sharabi kar diya !

-

हम भी जानते है कि युध्द के मैदान में
और बाईसा से ईश्क में रिश्क होता है
लेकिन जहाँ रिश्क होता है वहाँ पे बन्ना का होना फ़िक्स होता है !


Kuch to baat hogi un baisa me
Jo mera dil unpe aa gya tha
Warna mai to itna selfish hun ki
Apne jine ke bhi dua nahi karta !


अब तो हद कर दी बाईसा ने कहते है
सुनो बन्ना जी
टाईम पास के लिए भले ही कोई
गर्लफ्रैंड रख लो
हमको धोखा दिया तो
मार ही डालेंगे !





Sirf aapke yaadon me rahta hun baisa
Kasam se aur koi nasha nahi karta !

-

बन्ना मोहब्बत हो आप बाईसा की
गुमान तो होना ही चाहिए इसका !
जय राजपूताना
-

Kaun kahta hai sirf phate kapdo me hi fashion aur sundarta hoti hai
Hukum nikliye kabhi humare rajputana ki baisa ke libaj me, phir dekhiyega !
Jai rajputana


बाईसा रानी से आज पुछा मैंने कि पढ़ाई करके कै बणेगी
वो बोली ना तो पुलिस ना ही पटवारी अब तो मैं थारी बींदणी बणूंगी !


Wada karke mukar javen aisa tera yaar nahi
Ye banna ka dil hai baisa koi hitlar ki sarkar nahi !

-

भगवन ने राज्पुतों के घर पैदा किया है
किस्मत पर गर्व तो करुँगी ही !





Mat gujarna ramjan ke waqt
Kisi masjhid ke paas se baisa
Log aapko chand samjhkar kahin roja na tod le !

-

मेरी बाइक की हॉर्न सुनकर वो बाईसा दौड़ कर घर से बहार आती हे
बोलती तो कुछ नही पर मन ही मन सोचती होगी आ गया मेरा हीरो !


“Suno baisa”
Phir lagegi nazar aapko
Dekho aap phir se kajal lagana bhul gayi !

-

उस बाईसा ने हमारा दिल भी जला दिया पुछा तो कहती है
क्या करे बन्ना सा कल ठंड बहुत ही ज्यादा थी !
जय राजपूताना


“Suno baisa”
Ho ijajat to maang lun aapko rab se
Suna hai sawan me maangi dua bekar nahi jaati !





“सुनो बाईसा”
कुँवर सा को दिल की बीमारी ना होती
अगर बाईसा
आप इतनी प्यारी ना होती !

-

“Suno Baisa”
Aapke naak ki nathni
Kya gajab jamti hai
Jab aap ghunghat ke niche
Thoda sa hansti hai !

राजपूत बन्ना शायरी
Rajput Shayari In Gujarati
ठाकुर शायरी हिंदी
Rajput Love Shayari
Royal Rajput Shayari For Fb
Rajput Zindgi Shayari 

हमारा दिल तो बाईसा तब ही ले गये थे जब
बाईसा ने घुंघट मे से कहा था की
बन्ना आज तो थे घणा फुटरा लाग रीया हो !
-

Meri baat suno baisa
Akele hum bhi shamil nahi hai
Ish jurm me
Jab nazre mili thi to
Aap bhi mushkuraye the !


आज बाईसा बोल्या बन्ना इंग्लिश बोलणी आवे है
मैं बोल्या बाईसा बोलण का तो बेरा कोनी
लेकिन पीणी जरूर आवे है !





Humare bare me aap kya andaz lagaoge
Hum to school ke bahar se gujarte hai
To baisa bhi kahte hai bhad me jaye padhai
Thakur ji padhar rahe hai !

-

हमने कहा बहुत प्यार आता है
बन्ना सा आप पर
वो बोले
और आपको आता ही क्या है बाईसा !
जय राजपूताना


Kitni ajib baat hai na baisa
Mujhe itna ignore karte hai
Aur jab mai unko nazar na aaun
To mujhe itna dhundhte bhi hai !
Jai rajputana
-

सोचते हैं बाईसा आपको इतना याद न करें
【ツ】लेकिन आँखें बंद करते ही ツ】
इरादे बदल जाते !


Kisi ko dil ka deewana pasand hai
Kisi ko dil ka nazraana pasand hai
Auro ki pasand to hume nahi pata
Hume to baisa aapka mushkurana pasand hai

-

“सूनो बन्ना सा”
ऐसे ही दीवानी नही हो जाती
बाईसा किसी भी शख्स पे
इस शेरनी के लिए शेर सी आंखो वाले बन्ना सा का होना जरूरी है !





तलवार से भी तेज बाईसा के नैन
शहद से भी मीठी बाईसा की हँसी
चाँद से भी प्यारा बाईसा का चेहरा
ज्यादा मत सोचों
ये दिल पर कर लेगा पहरा !


खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही, रौब ओर खोफ आज भी वही हें।  #जय राजपुताना ।

-

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम राजपूत है  ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!





वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !

-

तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना, हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है। राजपूत

-

सोने के जेवर ओर राजपूतो के  तेवर लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे।


माना की तेरी एक आवाज से भीड हो जाती हे, लेकिन हम भी राजपूत हे, हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती हे।

-

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे, खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे  राजपूत ।





लोग कहते है तुम ATTITUDE बडा दिखाते हो देख बेटा भगवान कि देन है ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी.

-

शौक तो जिंदगी में हथियार पकड़ने का था, मगर Pagli फूल पकड़ाकर Love You  बोल गयी

-

Dekh Pagli हमारे पास Hero जैसा लुक तो नहीं पर Status Create krne ki Quality है जिस पर तेरे जैसी हज़ारों लडकियां फ़िदा है


 हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ,
हम राजपूत है, जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है !!

-

अपने दो शौक पुराने है एक शाही सवारी और दूजा Raifal हो भारी
बाकी भाड़ में जाये दुनिया सारी !!  #जय राजपुताना





अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे

-

पीने  की ‪Capicity‬, जीने की ‪Strength‬
‪Account‬ का ‪Balance‬ और ‪नाम‬ का ‪#‎ख़ौफ़‬
कभी कम नही होना चाहिये !!
.
.
.
‪क्योंकि बात Status की है‬ !!

-

जोश में आते हे जोश में जाते हे ,जहा भी जाते हे होश उड़ाते हे


अभी राजपूत शान्त हे और दुनियादारी की चादर ओढ़ी है।पर जिस दिन दिमाग सटका ना,इतिहास तो इतिहास। भूगोल भी बदल देंगे।

-

आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे , मुझे क्या देखती हे अपने वाले पे ध्यान दे

-

जंगल में जब’शेर’चैन की नींद सोता है,तो कुतो को गलतफेमी हो जाती है,के इस जंगल में अपना राज है।





नज़र झुका कर बात किया कर ए Pagle जितनी तेरी औकात है उससे ज़्यादा राजपूतों की थानों में Record वारदात हैं  !!

-

हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं  #जय राजपुताना


टूट गए तो गीदड़ भी सताएगा
जुड़ गए तो सिंह भी घबराएगा
“भीड़ में जो खेल गया वो है सियार ,
एक लड़े जो रण में कहलाये वीर राजपूत शेर !!

-

रण मेँ जीना, रण मेँ मरना यही राजपुताना का धर्म है
तलवार हाथ मेँ बंदुक काख मेँ,
सिर पे केसरीया साफा यहि राजपुताना की शान है !!

-

ना हम केसरिया रंग छोड़ सकतेहैं
ना ही जीने का ढंग छोड़ सकते है
क्षत्रिय है  हम
न ‪Attitude ए  दबंग छोड़‬ सकतेहै
न ही ‪जंग ए Rajputana छोड़‬ सकते है

-

औकात की बात मत कर ‪‎ऐ दोस्त‬
लोग तेरी ‪#‎बंदूक‬ से ज्यादा मेरी  मूँछ से डरते है !!

-

करते वही है जो हमें पसंद है, माना वक़्त कम है पर हौंसले बुलंद हैं !!


आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी
नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है
कल फोटो अखबारों में होगी !!  #जय राजपुताना

-

कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है
हम तो #राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा  !!

-

तलवार बन्दूक से खेला करूं, मुझे डर नहीं चौकी थाने का
मैं छाती ठोक के कहता  हूँ, मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का !!
-

जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता राजपूत किसी को तंग नहीं करता
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है कि राजपूत की तलवार को कभी जंग नहीं लगता !!

-

यूँ मुड़ मुड़ के मत देख पगली, इस दिल में राजपुताना बसा है
तेरा रास्ता अलग है, मेरी मंज़िल अलग है
तुझे खुशियों का घर बसाना है और मुझे मेरा राजपुताना वापिस लाना है !!

No comments:

Post a Comment

History of Maharana Pratap

 History of Maharana Pratap Maharana Pratap was a 16th-century Rajput king who ruled over the kingdom of Mewar in the present-day state of R...